कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि त्योहारों के दौरान पश्चिम बंगाल में कुछ असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा समारोहों को निशाना बनाने की तैयारी चल रही है। ममता ने इसे देखते हुए प्रदेश में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है।
सीएम ममता ने कहा है कुछ ग्रुप त्योहारों के दौरान विशेष रूप से कोलकाता में धार्मिक शांति को अस्थिर करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे बंगाल में सांप्रदायिक तनाव नहीं चाहती, इसीलिए पुलिस को अलर्ट कर दिया है। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ममता ने कहा कि पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स को खुफिया जानकारी जुटाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोई विस्फोट न हो। उन्होंने कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रची जा रही है, जिसे रोकना होगा।
Leave Comments