नई दिल्ली। संसद में आज कांग्रेस और भाजपा के बीच हुआ धक्कामुक्की विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों ओर से जहां आरोप-प्रत्यारोप का जोर पूरे दिन चलता रहा, वहीं अब यह मामला थाने तक भी पहुंच गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर घटना की जांच के आदेश देने का भी अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को संसद में उस समय हंगामा मच गया जब इंडिया गठबंधन और भाजपा सांसद मकर द्वार के बाहर आमने-सामने हो गए। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का देकर घायल करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके घुटने में चोट आई। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हमला और उकसाने की शिकायत दर्ज कराई। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि हमने मकर द्वार के बाहर हुई घटना का विस्तार से जिक्र किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार को लगता है कि नियम और कानून उनके लिए नहीं बने हैं। उन्होंने सीढ़ियों पर खड़े NDA सांसदों को धक्का दिया और उसमें भाजपा के दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए ।
कांग्रेस ने खड़गे के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
कांग्रेस ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी। प्रमोद तिवारी ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा कि 84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत देने आए हैं। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने बिरला से आग्रह किया कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें।
राहुल बोले-अडाणी से ध्यान भटकाने की कोशिश
आज संसद परिसर में हुई धक्कामुक्की पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सारा हंगामा अडाणी केस से ध्यान भटकाने के लिए किया गया। कांग्रेस सांसद शांति से आंबेडकर की प्रतिमा के पास से संसद भवन जा रहे थे, लेकिन भाजपा सांसदों ने लकड़ियां लेकर हमें रोकने की कोशिश की। भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर के विचारों के खिलाफ है। अमित शाह ने बयान देकर अपना असंवैधानिक मानसिकता जाहिर की है।
राहुल के आरोपों पर शिवराज का पलटवार
संसद में धक्कामुक्की के विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर राहुल पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर सदन के भीतर असभ्यता करने का आरोप लगाया। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर सांसदों के पास गए। वे गुंडे जैसा व्यवहार कर रहे थे। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं हैं।
Leave Comments