Home / Politics

उपचुनाव में चला इंडिया गठबंधन का जादू, 13 में से 10 सीटों पर किया कब्जा, भाजपा के हाथ मात्र दो सीटें

हर जगह भाजपा पर भारी पड़ा विपक्ष

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे चुके हैं। इन नतीजों में इंडिया गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ा है। उपचुनाव में बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तराखंड में कमल मुरझा गया है। इन उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 13 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी के खाते में महज दो ही सीट आई है। बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। खास बात है कि बीजेपी को अपने गढ़ उत्तराखंड में दोनों सीटों पर हार मिली है।

पंजाब में आप के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर 23,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से चुनाव जीता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने नालागढ़ सीट भी जीती है, जबकि हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा विजयी हुए।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चार सीटें जीती हैं, जहां उसके उम्मीदवारों ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हराया। तमिलनाडु में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर करीब 60,000 वोटों से जीत दर्ज की। उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों ने बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर जीत हासिल की, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने अमरवाड़ सीट पर जीत हासिल की।

 

You can share this post!

INDORE– कैलाश का कमाल..दिखाया राजनीतिक सौहार्द..एक झटके में कांग्रेस को लिया साध

शंकराचार्य के बयान पर कंगना का पलटवार, राजनीति नहीं तो क्या नेता गोलगप्पे बेचेगा

Leave Comments