Home / Politics

बिगड़े तेजस्वी यादव के बोले,हिमंत बिस्वा सरमा पर दिया बयान , भाजपा हमलावर 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बार फिर बोल बिगड़ गए उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर की अपमानजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

बिगड़े तेजस्वी यादव के बोले,हिमंत बिस्वा सरमा पर दिया बयान , भाजपा हमलावर 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बार फिर बोल बिगड़ गए उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर की  अपमानजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी  शुरू हो गई है.भाजपा ने उनके बयान पर माफी  की मांग की है.दरअसल असम की विधानसभा में गुरुवार को मुस्लिम शादी और तलाक रजिस्टर करने वाले कानून को रद्द करने के लिए बिल पास किया गया.

इसके तहत अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. तेजस्वी यादव ने इसे ही लेकर सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी की थी. भाजपा ने इसे हिमंत बिस्वा सरमा का अपमान करने वाला माना है.

मैं एक भारतीय मुसलमान हूं और...': भाजपा नेता ने 'अल्पसंख्यक अधिकार' विवाद  को लेकर अमेरिकी नेताओं पर निशाना साधा - News18 Hindi

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, आप अगर निर्णय से सहमत नहीं है तो असम के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने की हद तक चले जाते हैं, क्योंकि वो नॉर्थ-ईस्ट से हैं.

उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है या नफरत के भाईजान हैं?

पूनावाला ने कहा, यह उनकी नॉर्थ-ईस्ट विरोधी सोच को दिखाता है. तेजस्वी यादव ने असम और नार्थ-ईस्ट के लोगों का अपमान किया है, उन्हें  माफी  मांगनी चाहिए

You can share this post!

महाराष्ट्र की ट्रेन में वृद्ध की पिटाई पर बोले राहुल, कहा-भाजपा उपद्रवियों को दे रही है छूट

 इंडी अलायंस अज्ञानी नस्लवादियों का समूह है ;बीरेन सिंह  

Leave Comments