Home / Politics

जनता के हित में फिर सक्रिय हुईं ताई, रेलवे को आज ही लिखी चिट्‌ठी, तुरंत पूरी हुई मांग

पातालपानी-कालाकुंड ट्रेन ताई की मांग पर कल से सप्ताह में तीन दिन चलेगी

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

इंदौर। शहर के ठंडे पड़े राजनीतिक माहौल में पूर्व लोकसभा स्पीकर और आठ बार की इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन बीच-बीच में गरमाहट भर्ती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वे काफी सक्रिय हैं और जो बुरा लगता है उसे बुरा कहने का दम भी दिखा रही हैं। अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देने से लेकर, जनता की समस्याओं तक के लिए लड़ने की कोशिश कर रही हैं।

ताजा मामला रेलवे से जुड़ा है। ताई ने आज यानी 1 अगस्त 2024 को वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र को एक चिट्‌ठी लिखी है। इसमें ताई ने लिखा है कि हेरिटेज मार्ग पातालपानी से कालाकुंड के बीच चल रही ट्रेन को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। ताई ने सुझाव दिया है कि इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए तथा रविवार इसको फेरे में वृद्धि की जाए। इसके साथ ही ताई ने भविष्य में हावड़ा, मुंबई और तिरुपति होते हुए रामेश्वरम जाने के लिए विशेष ट्रेन संचालित करने की मांग भी की है। रेलवे ने भी ताई की बात को गंभीरता से लेते हुए हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाने का फैसला ले लिया है। यह फैसला 2 अगस्त से ही लागू होगा। 

इससे पहले जब इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने की घोषणा हुई थी तो ताई ने महापौर को पत्र लिखा था। इसमें ताई ने इस अभियान की जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा था कि इन पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी तय की जाए। यह तो रही चिट्‌ठी की बात। शायद आपको याद होगा कि जब विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार का कुछ भाजपा नेताओं ने नामांकन वापस करवाया था, तब भी ताई ने गुस्सा जाहिर किया था।

आप कह सकते हैं इसमें कोई नई बात क्या है, ताई तो चिट्‌ठी लिखती रहती हैं,  लेकिन ऐसा नहीं है। आज के बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में जब इंदौर की नौ की नौ विधानसभाओं में भाजपा के प्रतिनिधि हैं, महापौर भाजपा का है और नगर निगम परिषद पर भी भाजपा का कब्जा है, चारों ओर सन्नाटा क्यों है? शहर के हित के मुद्दे पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं। ऐसा लगता है जैसे इंदौर की राजनीति को किसी ने हाईजैक कर लिया है।

जो सक्रिय हैं, वे सिर्फ अपने लिए सक्रिय हैं। उन्हें रिकॉर्ड बनाने और झांकीबाजी करने से ही फुरसत नहीं। ऐसे में शहर हित के मुद्दे को दमदारी से उठाने वाला भी तो कोई चाहिए। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी ताई से मिलने गए थे, तो यही कहा था कि आप समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहिए। सचमुच ताई आपने सही समय पर मोर्चा संभाला है। इंदौर की राजनीतिक रिक्तता को खत्म करना जरूरी है।

You can share this post!

राज्यसभा में भाजपा का खेल, बीजेडी सांसद ने पहले इस्तीफा दिया फिर भाजपा में हो गईं शामिल

राहुल गांधी ने किया दावा-उनके घर रेड मारने वाली है ईडी, बोले-खुली बांहों से कर रहा इंतजार, चाय-बिस्कुट खिलाऊंगा

Leave Comments