Home / Politics

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर लगाया गौतम अडाणी को बचाने का आरोप, कहा-नहीं हो रही जांच, सब चुप हैं

श्रीनेत्र ने कहा-अगर किसी और पर आरोप लगा होता तो सीबीआई क्या चुप बैठी होती

नई दिल्ली। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी के मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को भाजपा पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर ये आरोप किसी और पर लगा होता तो क्या सीबीआई इसी तरह चुप रहती? सब चुप हैं क्योंकि अडाणी का नाम आया है। ये सच है कि उन्हें यहां बचाया जा रहा है। उन्हें कैसे बचाया जा रहा है? कोई एजेंसी उनसे पूछताछ नहीं कर रही है। अगर संसद में चर्चा के लिए उनका नाम आता है तो सदन स्थगित हो जाता है और स्पीकर कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

सुप्रिया ने कहा कि झूठ बोलना एक बड़ी कला है, लेकिन झूठ तब तक बोलो जब तक पकड़े जाओ। उन्होंने कहा कि दस्तावेज में उल्लेख है कि गौतम अदाणी और सागर अदाणी रिश्वत देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने रिश्वत दी है और उन्होंने ऐसे वादे भी किए हैं। गौतम अडाणी और सागर अडाणी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। गौतम अडाणी और उनकी पूरी मशीनरी झूठ भी मूखतापूर्ण तरीके से बोल रही है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि अडाणी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। सेबी, ईडी, आयकर और सीबीआई को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सदन में इस पर चर्चा की जानी चाहिए। भाजपा को अदाणी का बचाव करने से बचना चाहिए। गौतम अदाणी के खिलाफ केन्या, बांग्लादेश, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों में जांच हो रही है। अडाणी ग्रुपर के टेंडर निरस्त हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में इस पर सन्नाटा है।

 

You can share this post!

 कई राज्यों ने कांग्रेस और राहुल  को नकारा;प्रधान 

आखिर अचानक कैसे त्यागी बन गए एकनाथ शिंदे, कहीं बेटे को डिप्टी सीएम बनाने के लिए तो नहीं खेला दांव, और भी कई हैं कारण

Leave Comments