Home / Politics

शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे का भाजपा और संघ पर हमला, कहा-भाजपा का हिंदुत्व फर्जी

ठाकरने कहा-वे बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं

मुंबई। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भाजपा और संघ पर जमकर हमला बोला है।  उन्होंने भाजपा के हिंदुत्व को फर्जी करार दिया।  ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा।

उद्धव ठाकरे ने रविवार को उत्तर-पूर्व मुंबई में आयोजित संकल्प शिविर में क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि वे बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों को मानने वाले लोग दुबई गए थे। वे भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे थे। वे फोटो ले रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी पास में बैठे थे। क्या वे लोग हमें हिंदू धर्म सिखाएंगे? अगर उद्धव ठाकरे या आदित्य ठाकरे दुबई गए होते तो हंगामा मच जाता। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख का रुख था कि पाकिस्तान के साथ तब तक मैच नहीं खेला जाना चाहिए जब तक वह अपने देश के प्रति अच्छा रुख नहीं अपनाता। उद्धव ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व फर्जी है। देश उन लोगों के हाथ में चला गया है, जिनका आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें आजादी की कीमत क्या पता होगी।

उद्धव ठाकरे ने संघ प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुझसे पूछते हैं, डुबकी लगाने नहीं गए। मैंने मोहन भागवत से कहा कि मैं वहां जाऊंगा और डुबकी लगाऊंगा, लेकिन वे नहीं गए, इसलिए मैं भी नहीं गया। फडणवीस पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं, अरे आप नहीं हो सकते, काम को मजबूती से खत्म करने के लिए उद्धव ठाकरे की जरूरत है। अगर इतना ही है तो कल किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दीजिए। मां-बहनों को 2100 रुपये देने की घोषणा करें। मैंने कौन सा काम टाल दिया?

ठाकरे ने कहा कि राज्य को जीत को लाऊंगा

ठाकरे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र में मैं मराठी हूं, देश में मैं हिंदू हूं. यह हमारी परिभाषा है, लेकिन आज तुम इसे मिटा रहे हो। हम चाहते हैं बीजेपी मुक्त राम। मैं हार नहीं मानूंगा और  मैं राज्य को जीत के लाऊंगा उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हर जिले में शिवाजी महाराज की मूर्ति का निर्माण करूंगा।  हम तो जयश्री राम बोलेंगे लेकिन आप से भी कहलवाएंगे जय शिवाजी। अब तो तुम भगवान के नाम पर झगड़ने लगे हो।

You can share this post!

भोपाल में बोले पूर्व मत्री सज्जन सिंह वर्मा-सुप्रीम कोर्ट से भाजपा बंद करा देगी लाडली बहना योजना

Leave Comments