Home / Politics

मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद के बीच बोलीं शर्मिष्ठा -मेरे पिता प्रणब मुखर्जी के लिए कांग्रेस ने संवेदना बैठक तक नहीं बुलाई

शर्मिष्ठा ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का भी किया जिक्र

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस स्मारक के लिए जगह की मांग कर रही है। इसको लेकर सिसायत गर्म है। इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने कांग्रेस की मांग की आलोचना करते हुए कहा है कि उनके पिता के निधन पर कांग्रेस ने एक संवेदना बैठक तक नहीं बुलाई थी।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि अगस्त 2020 में उनके पिता के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति ने कोई शोक सभा नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने उन्हें बताया था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होतीं जिसे उन्होंने बेहद बेतुका बताया। शर्मिष्ठा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता की डायरी से यह जाना कि पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश का ड्राफ्ट भी उनके पिता प्रणब मुखर्जी ने तैयार किया था। उन्होंने कांग्रेस के इस रवैये को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।

शर्मिष्ठा ने बीजेपी के नेता सी.आर. केसवण के एक पोस्ट का हवाला भी दिया जिसमें बताया गया था कि कैसे कांग्रेस ने गांधी परिवार के सदस्य नहीं होने की वजह से पार्टी के बाकी नेताओं की उपेक्षा की। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने 2004 में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए दिल्ली में कोई स्मारक नहीं बनवाया और ही उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में करने की इच्छा जताई थी।

You can share this post!

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत्येष्टि स्थल को लेकर विवाद, कांग्रेस ने निगमबोध घाट पर जताया विरोध, समाधि के लिए मांगी जमीन

पूर्व पीएम मनमोनह सिंह के अंत्येष्टि स्थल पर सियासत जारी, कांग्रेस-भाजपा का एक-दूसरे पर आरोप जारी, केजरीवाल भी कूदे

Leave Comments