Home / Politics

शरद पवार ने निकाल दी उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के मुद्दे की हवा, कहा-धारावी प्रोजेक्ट में अडाणी की नहीं थी रुचि

राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में इसी प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा पर साधा था निशाना

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में जिस धारावी प्रोजेक्ट को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा पर निशाना साध रहे थे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उसकी हवा निकाल दी है। शरद पवार ने कहा कि जब धारावी के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग हुई थी, उस समय अडाणी ग्रुप ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली थी। अडाणी ग्रुप के साथ नेगोशिएशन और डिस्कशन भी नहीं हुई थी।

एक इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि धारावी का मुद्दा है ही नहीं। अडाणी ग्रुप को निशाना बनाया जा रहा है। जब धारावी के रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग हुई थी, तब गौतम अडाणी की इसमें दिलचस्पी नहीं थी। यहां तक कि धारावी का प्रोजेक्ट तो किसी दूसरी कंपनी को दिया गया था। वे लोग इस प्रोजेक्ट के लिए आए थे। प्रोजेक्ट को लेकर कुछ नेगोशिएशन और डिस्कशन हुई थी, लेकिन ये अडाणी ग्रुप के साथ नहीं हुई थी।

भाजपा ने उद्धव और राहुल पर साधा निशाना

भाजपा आईटी मीडिया सेल के अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शरद पवार के बयान का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मालवीय ने कहा कि अब तो शरद पवार ने भी राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के बयानों को खारिज कर दिया है। मालवीय ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एमवीए के एक वरिष्ठ नेता का ऐसा बयान गठबंधन के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र को गुमराह करने के लिए उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी लगातार झूठ फैला रहे हैं। यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला एमवीए ही था, जिसने धारावी रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए अडाणी ग्रुप के साथ डील की थी।

You can share this post!

राहुल गांधी ने तिजोरी खोल कर निकाला पीएम मोदी और अडाणी का पोस्टर, कहा-जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं

हिंदी पर फिर गर्म हुए तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, अब एलआईसी की वेबसाइट पर उठाए सवाल

Leave Comments