Home / Politics

मणिपुर मामले में बोले संजय राउत-यूक्रेन में फोटो खिंचवा रहे पीएम मोदी, मणिपुर नहीं जा पा रहे

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल पर भी साधा निशाना, कहा-जेम्स बांड कहां है

मुंबई। मणिपुर मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिन से मुंबई में हैं। चुनाव का जायजा ले रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा पा रहे। वहां का जायजा नहीं ले रहे। राउत ने कहा कि आपके वो नेशनल सुरक्षा सलाहकार कौन हैं... जेम्स बॉन्ड, वो कहां हैं। वे यूक्रेन में जाकर युद्ध बंद करा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा पा रहे।

राउत ने पीएम मोदी के यूक्रेन के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वे वहां युद्ध की भूमि पर जाकर फोटो खिंचाते हैं। वे मणिपुर की सड़कों पर चलकर दिखाएं। अपने आप को भगवान बताते हैं. भगवान सिर्फ लाशों को देख रहा है। राउत ने कहा, मणिपुर में जो कुछ हो रहा है, उसके जिम्मेदार सिर्फ चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार हैं।

200 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आरक्षण को लेकर पिछले साल 3 मई को हिंसा की शुरुआत हुई थी। इस हिंसा में 200 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच चल रही इस हिंसा में हजारों लोग बेघर हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही कुकी उग्रवादियों द्वारा ड्रोन से हमले किए गए हैं।

You can share this post!

अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया

अमेरिका में आरक्षण पर बयान देकर फंसे राहुल, देनी पड़ी सफाई, कहा-मैं इसके खिलाफ नहीं

Leave Comments