Home / Politics

संबित पात्रा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने एक बार फिर कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है।

संबित पात्रा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने एक बार फिर कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक "खतरनाक त्रिकोण" का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को देशद्रोही तक कह डाला। पात्रा ने इस बयान के लिए एक फ्रेंच समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, "हम आज एक खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में मैं यह कह सकता हूं कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े गद्दार हैं।

Sambit Patra Says We Are Going To Talk About This Dangerous Triangle Which  Is Trying To Destabilise India - Amar Ujala Hindi News Live - Bjp Vs Rahul  Gandhi:भाजपा का राहुल गांधी

देश की एकता और अखंडता पर खतरे का दावा

पात्रा ने आगे कहा कि यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता का है। उनके अनुसार, हाल ही में एक फ्रेंच अखबार ने खुलासा किया कि कुछ ताकतें भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।

खतरनाक त्रिकोण का उल्लेख

संबित पात्रा ने इस खतरनाक त्रिकोण के तीन प्रमुख तत्वों की पहचान की:जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन और अमेरिका की कुछ एजेंसियां।,ओसीसीआरपी नामक बड़ा न्यूज़ पोर्टल और तीसरा राहुल गांधी।

उन्होंने कहा, इस त्रिकोण में सबसे महत्वपूर्ण कोने में राहुल गांधी हैं। वह सबसे बड़े गद्दार हैं। मुझे लोकसभा के नेता को देशद्रोही कहने में कोई हिचक नहीं है।पात्रा ने राहुल गांधी पर संसद में गंभीरता न दिखाने और पार्टी हित को देशहित से ऊपर रखने का भी आरोप लगाया।

You can share this post!

सड़क सुरक्षा पर नितिन गडकरी की सख्ती: ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, जांच की मांग उठी

Leave Comments