भोपाल। मध्यप्रदेश का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। कांग्रेस पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा घेरने की तैयारी में है। इसके लिए बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लाडली बहना जैसी फ्री-बीज योजनाओं को भाजपा खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर बंद करवा देगी।
वर्मा ने कहा कि बिहार के चुनाव सामने हैं। इसलिए ये फ्री-बीज की एक नई पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। भाजपा को बिहार का चुनाव जीतना है। वैसे कई राज्यों में वह जीत चुकी है। लाड़ली बहना सहित तमाम ऐसी स्कीम एक्सपोज हो गई हैं। इसलिए फ्री-बीज की एक नई पॉलिसी ला रहे हैं। कल के घेराव के बारे में जानकारी देते हुए वर्मा ने कहा कि किसान कांग्रेस के नेतृत्व में कल विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मोदी जी और मोहन यादव के भाषण देने से किसान का सशक्तिकरण और किसान मजबूत नहीं हो सकता। हमारी बहुत लंबे समय से मांग है कि गेहूं का भाव 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। बीजेपी ने 26 सौ रुपए में गेहूं खरीदी कराने की घोषणा की है।
इन्वेस्टर समिट पर भी साधा निशाना
वर्मा ने कहा कि भोपाल में बड़ी इन्वेस्टर्स मीट हुई। अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा मीट 4 लाख 20 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए। शिवराज चौहान के कार्यकाल में 7-8 मीट हुई। उनके सारे मीट जोड़ लो तो करीब साढे़ 13 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे। उनमें से 5 फीसदी भी धरातल पर नहीं उतरे। सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए लंबे-चौड़े आंकडे़ प्रस्तुत कर देना प्रदेश के हित में नहीं हैं।
भाजपा के लिए काम कर रहे नेताओं को छांटेंगे
राहुल गांधी ने गुजरात में बयान दिया था कि कांग्रेस में जो लोग भाजपा के लिए काम कर रहे हैं उन्हें बाहर करेंगे। इसके बाद सज्जन वर्मा ने कहा है कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम करने वाले करीबन 700 नेताओं की शिकायतें मिली थी। ऐसे नेताओं की पहचान आसान है। ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी।
Leave Comments