Home / Politics

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर नोएडा डीएम ने लिख दिया पप्पू, भड़की कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

जयराम रमेश और सुप्रिया ने ली कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर नोएडा यानी गौतमबुद्धनगर के डीएम के एक ट्वीट से बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इस पर जबरस्त टिप्पणी की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने डीएम पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने भी इस पर कड़ी आपत्ति ली है।

उल्लेखनीय है कि नोएडा के डीएम मनीष वर्मा के एक्स हैंडल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर नोएडा के डीएम के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है। जैसे ही विवाद बढ़ा तो डीएम मनीष वर्मा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी आईडी का दुरुपयोग किया गया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि नोएडा डीएम के एक्स हैंडल बिल्कुल अनुचित और अस्वीकार्य टिप्पणी पोस्ट की गई है। यह कोई नया घटनाक्रम नहीं है। पिछले दस वर्षों में भारत की नौकरशाही और अन्य गैर-राजनीतिक अधिकारियों का राजनीतिकरण बढ़ता गया है। सिविल सेवा को अब दबाने और निकम्मा बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के मामले उसी प्रयास के ताजा उदाहरण हैं। इस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

किस पोस्ट को लेकर बढ़ा विवाद

दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट किया था-इतिहास बदला नहीं जाता है, इतिहास रचा जाता है। नरेंद्र मोदी को इतिहास कैसे याद रखेगा यह वो जानते हैं और इसलिए परेशान हैं। उनके इसी पोस्ट पर नोएडा डीएम ने रिप्लाई दिया था कि अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो। सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर कहा कि यह डीएम नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस पर आपत्ति ली है। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री कार्यालय को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या अब भाजपा शासन में आईएएस अधिकारियों को इस तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने का आदेश दिया जा रहा है।

You can share this post!

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 72 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा-आरक्षण विरोधी है कांग्रेस, सत्ता में आई तो खत्म कर देगी

Leave Comments