Home / Politics

आरक्षण मुद्दा;  मायावती ने  साधा  भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मयावती ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर पर सपा, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और भाजपा पर भी निशाना साधा

आरक्षण मुद्दा;  मायावती ने  साधा  भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मयावती ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर पर सपा, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और भाजपा पर भी निशाना साधा है.उन्होंने  ट्वीट करते हुए कहा, सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चुप्पी  उनकी आरक्षण विरोधी सोच है.

क्रीमीलेयर पर भारत बंद में समर्थन न मिलने पर भड़कीं मायावती, सपा-कांग्रेस  को जमकर सुनाईं

मायावती ने  आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों का ही चरित्र एससी-एसटी विरोधी रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जनता की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया है.

मायावती ने कहा, भाजपा का एससी-एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूरी ताकत के साथ बरकरार है और इस मामले में इंडिया गठबंधन की चुप्पी भी उतनी ही घातक है.

 

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के गठबंधन पर शाह का राहुल पर तंज, आरक्षण के बहाने पूछ लिए 10 सवाल

नेकां कांग्रेस  गठबंधन; कांग्रेस ने अमित शाह के सवालों का दिया जवाब

Leave Comments