नई दिल्ली। आंबेडकर मामले पर प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की के विवाद के बीच नागालैंड से भाजपा की राज्यसभा सदस्य फांगनोन कोन्याक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें असहज महसूस कराया। राहुल गांधी के व्यवहार और उनकी ऊंची आवाज के साथ शारीरिक निकटता के कारण उन्हें बेहद असहज महसूस हुआ। राहुल गांधी ने मेरी गरिमा और स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।
फांगनोन कोनयाक एक प्रमुख भाजपा नेता हैं और नागालैंड की पहली महिला हैं जिन्होंने राज्यसभा सत्र की अध्यक्षता की है। 17 जुलाई 2022 को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किए जाने के बाद उन्होंने 25 जुलाई 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी। नागालैंड के दीमापुर से आने वाली कोन्याक ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दौलत राम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
कांग्रेस सांसद ईडन ने आरोप झूठे बताए
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने राहुल गांधी के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सांसद फांगनोन कोन्याक द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत हैं। उन्होंने बिना किसी तथ्य के राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे गए अपने पत्र में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने सांसद फांगनोन कोन्याक पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फांगनोन कोन्याक के ये आरोप विपक्ष के नेता की ईमानदारी को कम करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है।
Leave Comments