Home / Politics

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल 

आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल 

 

आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम ने सामाजिक न्याय पर अरविंद केजरीवाल को घेरा और उन पर तंज भी किया.

why rajendra pal gautam was unhappy with aam aadmi party सवर्ण नेताओं का ही  साथ देती है AAP, दलित-मुस्लिम का नहीं: इस्तीफे में क्या-क्या बोले गौतम,  एनसीआर न्यूज़

हालांकि दो बार विधायक बनने और मंत्री बनने का मौका देने के लिए आम आदमी पार्टी धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्होंने विधायकी से इस्तीफा  दे दिया है.

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल एक गाना गाते थे- इंसान से इंसान का हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा- लेकिन वो इसकी आगे की लाइन नहीं गाते थे कि नए जगत में हुआ पुराना ऊंच नीच का किस्सा, सबको मिले मेहनत के मुताबिक अपना हिस्सा.

जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल सामाजिक न्याय को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो उनका जवाब था, “अगर वो गंभीर होते तो उन्होंने जो करीब 450 सीएम फेलो, डार्क फेलो और सलाहकारों की भर्ती की उसमें आरक्षण लागू करते. मैंने चिट्ठी लिखी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि ये कोई नौकरी नहीं है.

उन्होंने ये भी कहा, एसएसी एसटी कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई गईं, वो बंद हो गई हैं. इस पर कोई भी गंभीर नहीं है.

 

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, महिलाओं को हर वर्ष 18 हजार देने के साथ 370 ना लौटने देने का वादा

विनेश फोगाट पर बोले बृजभूषण शरण सिंह-आप धोखाधड़ी कर ओलंपिक में गए थे, भगवान ने दे दी सजा

Leave Comments