नई दिल्ली। अपने बयानों से अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करती आ रहीं कंगना ने एक बार फिर राजनीति में बवाल मचा दिया है। कृषि कानूनों पर दिए उनके बयान से जहां विपक्ष को मौका मिल गया है, वहीं भाजपा कन्नी काटती नजर आ रही है। अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे ये तीनों काले कानून वापस लाना चाहते हैं या नहीं?
राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने उन कृषि कानूनों को फिर से लाने जैसा कोई कदम उठाया तो इंडिया गठबंधन उसका पुरजोर विरोध करेगा। कांग्रेस इतना विरोध करेगी कि उन्हें एक बार फिर माफी मांगनी पड़ेगी। राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विचारों को लेकर जांच-परख करते रहते हैं। वे किसी से कहते हैं कि सार्वजनिक रूप से विचार रखिए और फिर देखते हैं कि प्रतिक्रिया क्या होती है। यही हुआ है। राहुल ने कहा कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
खड़गे ने कहा-कंगना को निष्कासित क्यों नहीं करते?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर पार्टी कंगना के बयान से सहमत नहीं है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं करती? खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को अपने घोर अपराध का अहसास नहीं हुआ। किसान-विरोधी तीन काले कानूनों को फिर से लागू करने की बात की जा रही है। कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार हरियाणा समेत सभी चुनावी राज्यों से, प्रधानमंत्री की संसद में किसानों के लिए 'आंदोलनजीवी' और 'परजीवी' जैसी अपमानजनक टिप्पणी का करारा जवाब मिलेगा।
Leave Comments