नई दिल्ली। महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस के शक में 72 साल के एक बुजुर्ग की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर उस बुजुर्ग की तस्वीर शेयर कर भाजपा पर नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। बीजेपी सरकार ने उपद्रवियों को खुली छूट दे रखी है। राहुल ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का राज कायम किया जाना चाहिए।
Leave Comments