नई दिल्ली। संसद में गुरुवार को आंबेडकर मामले में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। अब फुटेज की जांच कर घायल भाजपा सांसदों के बयान लिए जाएंगे और राहुल गांधी से भी पूछताछ होगी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। भाजपा का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे। राहुल ने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता। यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है।
दोनों सांसद आईसीयू में भर्ती
संसद में हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दूसरे दिन शुक्रवार को भी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रहे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, शुक्रवार देर रात तक दोनों सांसदों की जांच की गई। उनकी सेहत में पहले से सुधार दिखा। आईसीयू में तैनात चिकित्सक व दूसरी टीम उनकी देखभाल कर रही है। दोनों सांसदों का रक्तचाप सामान्य हो गया है। मुकेश राजपूत के सिर में भारी पन व चक्कर की शिकायत है। वहीं प्रताप चंद्र सारंगी को पुरानी दिल की बीमारी है।
राहुल गांधी को क्राइम ब्रांच भेजेगी नोटिस
अब क्राइम ब्रांच कैमरे के फुटेज जुटाएगी। इसमें मीडिया के फुटेज भी इसमें शामिल रहेंगे। बयान और फुटेज मिलने के बाद घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट किया जा सकता है। इसके बाद राहुल गांधी और अन्य सांसदों को नोटिस भेजा जाएगा। राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस की शिकायत में बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए है। पुलिस इस शिकायत की भी जांच कर रही है।
Leave Comments