Home / Politics

राहुल गांधी का आरोप- पूंजीपतियों को छूट देकर आम आदमी को लूट रही है सरकार, जीएसटी बढ़ाने की चल रही है तैयारी

राहुल गांधी ने कहा-1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी बढाने जा रही है सरकार

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को छूट देकर आम आदमी को लूट रही है। एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है, दूसरी तरफ मोदी सरकार जीएसटी से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि सुनने में रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। अब आपकी जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। राहुल ने कहा अभी, शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपए से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने की तैयारी में है।  राहुल ने कहा कि अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि अरबपतियों को कर में छूट दी जा सके और उनके भारी भरकम कर्ज माफ किए जा सकें।

You can share this post!

एकनाथ शिंदे के इस वायरल फोटो पर सचमुच कुछ भी कहने की नहीं है जरूरत, शिवसेना उद्धव गुट ने लिए मजे

ममता बनर्जी के बयान के बाद इंडिया गठबंधन में रार, कई दल कर रहे समर्थन, कांग्रेस की टेंशन बढ़ी

Leave Comments