Home / Politics

बहन के लिए राहुल गांधी ने संभाला वायनाड में मोर्चा, प्रियंका ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

राहुल गांधी के सीट छोड़ने के बाद हो रहे हैं उपचुनाव, प्रियंका हैं मैदान में

वायनाड। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए चुनाव प्रचार करने वायनाड पहुंचे। राहुल ने कहा कि मैं पहली बार अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूं, अब तक वह मेरे लिए प्रचार करती थी। वहीं प्रियंका ने मोदी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि मोदी जी का मकसद आपको बेहतर जीवन देना, नई नौकरियां, बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा देना नहीं है। वे बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मनंतवडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार केवल अपने बड़े व्यापारी दोस्तों के लिए काम करती है। उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है। प्रियंका ने कहा कि जब मेरे भाई राहुल गांधी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे थे, उन पर हर दिन भाजपा के लोग हमला कर रहे थे। उस वक्त आप ही थे तो उनके साथ खड़े थे। आप ही थे जिन्होंने पहचाना कि यह आदमी सच्चाई के लिए लड़ रहा है।

बहन, बेटी, मां जैसी होगी प्रियंका

अपनी बहन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि वह मेरी बहन हैं। अब, आप भी भाग्यशाली हैं कि वह यहां से चुनाव में उतरीं हैं। वह आपकी बहन, आपकी मां और आपकी बेटी जैसी होंगी। इसलिए मुझे विश्वास है कि अब आपके पास सबसे अच्छी सांसद है जो आपको मिल सकती थी। राहुल ने कहा संविधान गुस्से या नफरत से नहीं लिखा गया था। इसे उन लोगों ने लिखा था जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, जिन लोगों ने कष्ट झेले, जिन्होंने सालों-साल जेल में बिताए और उन्होंने संविधान को विनम्रता, प्रेम और स्नेह के साथ लिखा।

पिता के हत्यारे से मिल भावुक हुई थी प्रियंका

राहुल ने कहा कि यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई है। अगर आप वाकई इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से गुस्सा निकालकर, नफरत को हटाकर और उसकी जगह प्यार, विनम्रता और करुणा लाकर मदद करनी चाहिए। राहुल ने कहा कि पिता राजीव गांधी की हत्या में शामिल लड़की नलिनी से मिलने के बाद प्रियंका भावुक हो गई थीं। उसने मुझसे कहा था कि उसे नलिनी के लिए बुरा लग रहा है।

 

You can share this post!

पश्चिम बंगाल: यहां टीएमसी तय करती है कि कौन वोट देगा और कौन नहीं;भाजपा 

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक पेश होने की संभावना

Leave Comments