Home / Politics

अपने ऊपर हो रहे हमले पर बोले राहुल गांधी-मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है भाजपा

पीएम मोदी सहित भाजपा के हर बड़े नेता के निशान पर हैं राहुल

नई दिल्ली। अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा लगातार उन पर हमला कर रही है। अब राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अमेरिका में मेरे बयान के बारे में झूठ फैला रही है। मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने जो कहा है, वह गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा हमेशा की तरह इस बार भी झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराना चाहते हैं, क्योंकि सच उन्हें बर्दाश्त नहीं होता। राहुल ने कहा कि वे हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलेंगे, जो भारत को परिभाषित करते हैं। विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी सहित भाजपा के लगभग हर बड़े नेता ने राहुल की अमेरिका यात्रा पर निशाना साधा है। चाहे वह आरक्षण का मामला हो या सिखों का। भाजपा के नेताओं ने देश में कई स्थानों पर राहुल के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। इससे तंग आकर राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सफाई दी है।

अमेरिका में राहुल ने क्या कहा था

राहुल गांधी ने 10 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में सिखों को लेकर बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या किसी सिख को अपनी पगड़ी पहनने या भारत में गुरुद्वारे जाने की अनुमति दी जाएगी। यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है। इसके अलावा उन्होंने आरक्षण को लेकर भी बयान दिया था। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में जब उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब तक जारी रहेगा, तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जो अभी नहीं है। उन्होंने भेदभाव के कई उदाहरण भी दिए थे।

You can share this post!

हरियाणा के कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर चली गोली, एक कार्यकर्ता घायल

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का मोदी-शाह पर निशाना, कहा-मोहब्बत हमारे साथ, शादी पाकिस्तान के साथ

Leave Comments