Home / Politics

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने एक्स पर जारी किया वीडियो मैसेज, सरकार से पूछे तीन सवाल…

राहुल ने पूछा-अगर निवेशक गाढ़ी कमाई खो देते हैं, तो कौन होगा जवाबदार

नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। इस रिपोर्ट में सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर अडानी ग्रुप के साथ मिले होने का आरोप लगाया गया है। रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो मैसेज जारी किया है।  उन्होंने सरकार से तीन सवाल पूछे हैं।

राहुल गांधी ने एक्स पर पूछा- सेबी अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशक गाढ़ी कमाई खो देते हैं, तो किसे जवाबदेह ठहराया जाएगा-पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी? बेहद गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद क्या अब सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर इस मामले में स्वतः संज्ञान लेगा?

जब अंपायर ही समझौता कर ले…

राहुल गांधी ने कहा कि कल्पना कीजिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो और मैच देखने वाला और खेलने वाला हर व्यक्ति जानता हो कि अंपायर के साथ समझौता किया गया है। मैच का क्या होगा? मैच की निष्पक्षता और परिणाम का क्या होगा? मैच में भाग लेने वाले व्यक्ति के रूप में आपको कैसा लगेगा? भारतीय शेयर बाजार में बिल्कुल यही हो रहा है।'

जेपीसी जांच से क्यों डर रहे हैं पीएम

राहुल गांधी ने कहा कि अब यह बिलकुल स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना क्यों डर रहे हैं और यह क्या खुलासा कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, बड़ी संख्या में लोग भारत के शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। वे अपनी मेहनत की कमाई, ईमानदारी से कमाई गई बचत को शेयर बाजार में निवेश करते हैं। विपक्ष के नेता के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके ध्यान में ये बातें लाऊं।

You can share this post!

बांग्लादेश मामले पर कंगना ने यह क्या कह दिया, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, हिंदुओं पर हो रहे हमले पर जताई चिन्ता

उद्धव ठाकरे ने सीएम पद को लेकर दिया बयान, महाविकास अघाड़ी करेगी फैसला, ज्यादा सीटों का नहीं रहेगा गणित

Leave Comments