Home / Politics

गुरुवार देर रात एम्स पहुंचे राहुल गांधी, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों का लिया हाल, सरकार पर साधा निशाना

राहुल ने कहा- जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने में फेल है केंद्र और दिल्ली की सरकार

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार देर रात अचानक दिल्ली एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों से बात की। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।

अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा- बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता - आज एम्स के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं - ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने एक्स पर बताया कि नेता विपक्ष राहुल गांधी  ने दिल्ली एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

You can share this post!

जिला अध्यक्ष पर तो पेंच सुलझा, नगर अध्यक्ष पर अपने ही खेमे में फंसे मंत्रीजी, बेटे के मोह पर एक पुराना कार्यकर्ता दिख रहा भारी

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा-एम्स के बाहर नरक, गंदगी में सोने को मजबूर हैं मरीज

Leave Comments