मुंबई। मुंबई में सोमवार को राहुल गांधी एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तिजोरी लेकर पहुंच गए। तिजोरी खोला तो उसमें से पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी का पोस्टर निकला। राहुल ने पोस्टर निकाल कर कहा-जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं।
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने मुंबई में कहा कि जातीय जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है। हम इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधाराओं की लड़ाई है। फॉक्सकॉन और एयरबस समेत सात लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित कर दी गईं। इसके कारण महाराष्ट्र के युवाओं को नौकरी से वंचित होना पड़ा। राहुल ने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी। उन्होंने भाजपा के एक हैं तो सेफ हैं नारे का मजाक उड़ाया। इसी दौरान उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गांधी एक तिजोरी लेकर आए और इसमें से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी तथा उद्योगपति गौतम अडाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा-जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं। उन्होंने तिजोरी से जो दूसरा पोस्टर निकाला। उसमें अडाणी समूह की धारावी पुनर्विकास परियोजना का नक्शा दिखाया गया था। राहुल ने आरोप लगाया कि यह तिजोरी मुंबई की संपदा का प्रतीक है, जिसे अडाणी, भाजपा नीत सरकार के समर्थन से निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारावी का पुनर्विकास उचित नहीं है और यह सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
Leave Comments