Home / Politics

पुनिया और कांग्रेस कुश्ती के लिए राहु-केतु हो गए और कुश्ती को खा गए;संजय सिंह

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, यह होना ही था. सबको पता था कि यह आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था

पुनिया और कांग्रेस कुश्ती के लिए राहु-केतु हो गए और कुश्ती को खा गए;संजय सिंह

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, यह होना ही था. सबको पता था कि यह आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था. इसके कर्ताधर्ता दीपेंद्र हुड्डा. हरियाणा से इस आंदोलन की चिंगारी लगाई. ओलंपिक में जो 4-5 मेडल कुश्ती में आ सकते थे इस आंदोलन से उस पर भी असर पड़ा.

संजय सिंह के मुताबिक, दो साल से कुश्ती की कोई गतिविधि नहीं हुई इस वजह से मेडल नहीं आया. आंदोलन की वजह से कई अच्छे खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए.

बजरंग पुनिया और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया और कांग्रेस कुश्ती के लिए राहु-केतु हो गए और कुश्ती को खा गए. इनको राजनीति ही करनी थी.

वहीं साक्षी मलिक के बारे में उनका कहना था कि 'वे भी कांग्रेस के नेक्सस में शामिल थीं. अगर उनको कहीं से ऑफर है तो वे भी जाकर जॉइन कर लें.

गौरतलब है  कि संजय सिंह बृजभूषण के करीबी माने जाते हैं और इनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित अन्य  खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था.

You can share this post!

वीडी शर्मा की तरफ से चैलेंज आया है दिग्विजय जी, स्वीकार कीजिए नहीं तो बोलने के पहले कम से कम एक बार सोचिए

पेरिस पैरालंपिक ; खिलाड़ी वापस लौटे भारत

Leave Comments