नई दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को एक ऐसा बैग लेकर संसद पहुंच गईं, जिसपर सियासी बवाल मचा हुआ है। उनके बैग पर फिलीस्तीन लिखा हुआ था। भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे घटिया सांप्रदायिक राजनीति बताया है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या यह बैग एक बयान था? वह बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दों पर चुप क्यों हैं? यह एक बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय संसद है। यहां देश भर से सांसद 140 करोड़ भारतीयों की चिंताओं को उठाने के लिए चुने जाते हैं। पहले असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलीस्तीन का नारा लगाया, और अब प्रियंका गांधी संसद में फिलीस्तीन का बैग लेकर आई हैं। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि संसद में फिलीस्तीन के समर्थन में बैग लेकर आना घटिया सांप्रदायिक राजनीति है। उन्होंने आगे कहा कि कोई गलती न करें, कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि लोग खबरों के लिए ऐसा करते हैं। जब लोग उन्हें अस्वीकार कर देते हैं, तो वे इस तरह के कामों का सहारा लेते हैं।
प्रियंका ने कहा-बेवकूफी भरी बातें न करें
प्रियंका ने अपने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे कहो कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करें, बांग्लादेश सरकार से बात करें और बेवकूफी भरी बातें न करें। उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी पहले ही गाजा में मानवीय संकट पर अपनी चिंता जता चुकी हैं। उन्होंने इज़राइल की सैन्य कार्रवाई को क्रूर और अमानवीय कहा था। यह नया विवाद तब शुरू हुआ जब हाल ही में प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के राजदूत डी अफेयर्स अबेद एलराजेग अबू जाजेर से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने राजदूत के साथ बैठक के दौरान गाजा में चल रही इजरायली सेना की कार्रवाइयों की निंदा की थी।
Leave Comments