नई दिल्ली। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ का लगातार विरोध कर रहे विपक्षी दल अब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विपक्ष के करीब 70 सांसदों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रस्ताव को समाजवादी पार्टी और टीएमसी का भी समर्थन है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि धनखड़ जॉर्ज सोरोस मामले में सत्ता पक्ष को मौका दे रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि गौतम अडाणी पर चल रहे विरोध से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा जॉर्ज सोरोस का मामला उठा रही है। सोमवार को संसद के ऊपरी सदन में सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। इसी दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गरमागरम बहस भी देखने को मिली। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने सभापति पर सत्ता पक्ष के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सभापति अक्सर उनके भाषणों में बाधा डालते हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त बहस की अनुमति नहीं देते। इसके साथ ही विवादास्पद चर्चाओं के दौरान सत्ताधारी दल का पक्ष लेते हैं। संसद के बजट सत्र के दौरान भी विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में अपने विचार व्यक्त करने के लिए कम होते समय और स्थान पर चिंता जताई थी। उस समय भी धनखड़ का विरोध हुआ था।
Leave Comments