Home / Politics

दिल्ली के राजघाट पर बनेगा प्रणब मुखर्जी का स्मारक, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम से मिलकर दिया धन्यवाद

मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पर लगाया था प्रणब मुखर्जी के अपमान का आरोप

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को राजघाट स्थित राष्ट्रीय स्मृति में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए जगह देने की मंजूरी दी। इस फैसले के बाद प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया है। शर्मिष्ठा ने कहा कि यह सम्मान बिना मांगे मिला है, जो उन्हें बेहद भावुक कर गया। शर्मिष्ठा ने इस मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

शर्मिष्ठा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। यह इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु इशारे से मैं बहुत भावुक हूं। उन्होंने कहा कि बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान के लिए पूछा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसे पेश किया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा किया। इससे बाबा की वर्तमान स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ता- प्रशंसा या आलोचना से परे। लेकिन उनकी बेटी के लिए, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

कुछ समय पहले कांग्रेस पर साधा था निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता के निधन पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की कोई औपचारिक शोक सभा नहीं बुलाई गई थी। इससे उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा, 'बाबा के निधन के समय मैं सक्रिय राजनीति में थी और कांग्रेस का हिस्सा थी। मुझे यह जानकर धक्का लगा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक नहीं बुलाई गई और कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं किया गया।

You can share this post!

आप तो खुद ही मध्यप्रदेश कांग्रेस से गायब हो कमलनाथजी, फिर नाराजगी किस बात की?

दिग्गजों की लड़ाई में भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची अटकी, अब दिल्ली दरबार से उलझन सुलझाने की कोशिश

Leave Comments