Home / Politics

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा बोलीं-कांग्रेस का हो चुका है विनाश, आत्मचिंतन करे पार्टी

शर्मिष्ठा ने कहा-कांग्रेस सोचे कि मेरे जैसे कई लोग आज अलग-थलग क्यों महसूस करते हैं

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विनाश हो चुका है और अब पार्टी को अपनी दुखद स्थिति पर आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की मौजूदा स्थिति और शीर्ष नेताओं के बीच विचारधारा की कमी के कारण कई पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता आज अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।

शर्मिष्ठा ने कहा कि उन्हें बुरा लगा जब उनके पिता के निधन के बाद सीडब्ल्यूसी की कोई बैठक नहीं बुलाई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए जवाब देना होगा। मैं केवल तथ्य बता सकती हूं। मुझे नहीं पता कि यह जानबूझकर किया गया या सरासर लापरवाही थी। शर्मिष्ठा ने कहा कि अगर राहुल गांधी और उनके आसपास के लोग यह नहीं जानते कि कांग्रेस ने इन पूर्व स्थितियों में किस तरह काम किया, तो यह अपने आप में कांग्रेस के भीतर गंभीर और दुखद स्थिति है। शर्मिष्ठा ने कहा कि कांग्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की बजाय गंभीरता से आत्मचिंतन करना चाहिए कि मेरे जैसी नेत्री, जो कांग्रेस विचारधारा में कट्टर विश्वास करती थी, आज पार्टी से अलग-थलग क्यों महसूस कर रही है।

सोशल मीडिया पर भी किया था पोस्ट

इससे पहले शनिवार को शर्मिष्ठा ने सोल मीडिया पर अपने पोस्ट में भी कांग्रेस पर निशाना साधा था। शर्मिष्ठा ने कहा था कि जब बाबा का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे कहा कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह पूरी तरह से बकवास है क्योंकि बाद में मुझे बाबा की डायरी से पता चला कि के आर नारायणन के निधन पर, सीडब्ल्यूसी को बुलाया गया था और शोक संदेश बाबा ने ही तैयार किया था।

You can share this post!

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी का आरोप-कांग्रेसी सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंचते हैं, अस्थि विसर्जन में कोई नहीं आया

संजय सिंह का आरोप: बीजेपी मेरी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटवाने की कोशिश कर रही 

Leave Comments