नई दिल्ली। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्म है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने इल्तिजा की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद भी इल्तिजा नहीं मान रहीं। उन्होने फिर से हिंदू धर्म को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे ट्वीट और इस्लाम को लेकर की गई बातों पर लोगों में बहुत गुस्सा है। जो सच है, उसे कहने में क्या हिचकिचाना।
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस्लाम के नाम पर की गई संवेदनहीन हिंसा ही सबसे पहले इस्लामोफोबिया का कारण बनी। आज हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी खुद को ऐसी ही स्थिति में पाता है जहां इसका इस्तेमाल और दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था। शिरीन खान नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, जिसमें कुछ लड़कों को पीटा जा रहा है और उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं। इसी को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने पहले पोस्ट डाला था, जिस पर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी यह सब देखकर शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया। हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है। हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बच्चों को पीटते देख उन्हें गुस्सा आ गया था।
इल्तिजा को तुरंत गिरफ्तार करो-टी.राजा
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने तुरंत इल्तिजा की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर हम उनके धर्म पर बयान दें तो उनको कैसा लगेगा। ये बयान हिंदुओं की भावना के खिलाफ हैं। जम्मू-कश्मीर के सीएम को उनके इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए और उनको तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
Leave Comments