नई दिल्ली। तिरुपति मंदिर प्रसाद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विभिन्न राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक जांच रिपोर्ट के सहारे प्रसाद में चर्बी मिलाने का दावा किया था। इसके बाद से यह विवाद बढ़ता जा रहा है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि सरकार मामले में आगे की जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि पिछली सरकार के दौरान तिरुपति के प्रसाद में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था। सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने कहा था कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा उपलब्ध कराए गए घी के नमूनों की जांच के बाद यह दावा किया जा रहा है। उन्होंने एक प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में पशु की चर्बी होने की बात कही गई थी।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू को राजनीति के लिए भगवान का इस्तेमाल करने की आदत है। घी में मिलावट के आरोप उन्होंने अपने 100 दिनों की सरकार के कामों से ध्यान हटाने के लिए लगाए गए हैं।
Leave Comments