Home / Politics

पेंशन स्कीम पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कहा यू-टर्न, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश को लेकर पूछा सवाल

रविशंकर प्रसाद ने कहा-घोषणा पत्र का वादा हिमाचल में भूल गई कांग्रेस

नई दिल्ली। शनिवार को ही केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का ऐलान किया था। इसकी घोषणा होते ही इस पर सियासत शुरू हो गई है।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यूपीएस में यू का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न है। इधर, भाजपा ने कांग्रेस से पूछा है कि उसने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू क्यों नहीं की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपीएस में यू का मतलब है मोदी सरकार का यू टर्न! 4 जून के बाद, जनता की शक्ति प्रधानमंत्री की शक्ति के अहंकार पर हावी हो गई है। वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना, ब्रॉडकास्ट बिल को वापस लेना, लेटरल एंट्री का रोलबैक इसके उदाहरण हैं।

भाजपा ने किया पलटवार, हिमाचल पर पूछा सवाल

काग्रेस के बयान पर भाजपा नेता सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं ही करेगी या कभी उन पर अमल भी करेगी? पिछले दो सालों से कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन योजना को भारतीय राजनीति में तूफान बनाकर घूम रही है। कर्मचारियों के हित में मोदी सरकार हर वो काम कर रही है, जो वह कर सकती है। भारत के कर्मचारी देश के लिए काम करते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि सत्ता में कौन सी पार्टी है।

23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है। इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है।

You can share this post!

मिस इंडिया पर बयान देकर फंसे राहुल गांधी, किरेन रिजिजू ने तो बाल बुद्धि तक कह डाला

आप  के  पांच पार्षद भाजपा में शामिल

Leave Comments