नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देता हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। गांधी परिवार के साथ ही अरविंद केजरीवाल तक लपेटे में आ गए। पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि- जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर सुर्खियां बटोरते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। पीएम ने कहा- समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते, समस्या का समाधान भी करना होता है। हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है और हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की भावना को लेकर चलते हैं, हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं। इसलिए सरदार पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनाते हैं। वह जनसंघ के नहीं थे, वह बीजेपी के नहीं थे। हम संविधान को जीते हैं, इस सोच से आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं। अर्बन नक्सल जिन बातों को बोलते हैं, इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेना। ये अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले न संविधान और न देश की एकता को समझ सकते हैं। इस तरह से पीएम मोदी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने इंडियन स्टेट से लड़ाई लड़ने की बात कही थी। इस दौरान पीएम मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा - कुछ लोगों का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और शॉवर पर है। पीएम ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है। हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है। 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया, हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है। पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल, चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं। ये दल, युवाओं के भविष्य पर आप-दा बनकर गिरे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय।
कुछ लोग एआई फैशन में बोलते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हम तो गेमिंग का महत्व क्या होता है इसके लिए भी प्रयास करने वाले लोग में हैं। हमने युवाओं को कहा कि दुनिया का गेमिंग का कैपिटल भारत क्यों न बने। कुछ लोगों को एआई की बात होती है तो फैशन में है तो बोलते हैं। मेरे लिए एआई आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस दूसरा एआई ऐस्पेरेशनल इंडिया है। भारत वो देश है जिसके इंडिया एआई मिशन को लेकर पूरी दुनिया बहुत आशावादी है और विश्क के एआई प्लेटफॉर्म में भारत की मौजूदगी एक बहुत अहम स्थान प्राप्त कर चुकी है।
21 वीं सदी के बहाने राजीव गांधी पर निशाना
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस 21वीं सदी की बात करती थी, लेकिन वह 20
Leave Comments