Home / Politics

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा-आरक्षण विरोधी है कांग्रेस, सत्ता में आई तो खत्म कर देगी

पीएम ने कहा-हिमाचल में झूठ बोलकर कांग्रेस ने बनाई थी सरकार

कुरुक्षेत्र। हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। पीएम ने कहा कि सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है। अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। यही इस परिवार की सच्चाई है। पीएम मोदी ने बीजेपी के 23 उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित की।

रैली में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेहरू जी जब पीएम थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था। इतना ही नहीं नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी। नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती है। कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में झूठे वादे करके सरकार बनाई थी, लेकिन अब सबकुछ महंगा कर दिया है। पीएम ने कहा कि हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया, वो कर दिया। भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है। भाजपा जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है।

You can share this post!

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर नोएडा डीएम ने लिख दिया पप्पू, भड़की कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

हरियाणा के दंगल में अरविंद केजरीवाल के आने का क्या होगा असर, भाजपा और कांग्रेस की बढ़ी चिन्ता

Leave Comments