Home / Politics

आंबेडकर विवाद में शाह के बचाव में आए पीएम मोदी, लगातार कई पोस्ट कर गिनाई आंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस की करतूतें

पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस का सड़ा हुआ तंत्र उसके गुनाहों को नहीं छिपा सकता

नई दिल्ली। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने बवाल मचा रखा और इस्तीफे तक की मांग कर डाली है। अब इस विवाद में पीएम नरेंद्र मोदी, शाह के बचाव में उतर आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं।

पीएम मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा-भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले कई वर्षों के अपने 'धतकर्मों' और खासकर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान को छिपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण झूठ बोलने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने आंबेडकर को लेकर किए गए कांग्रेस के कथित गुनाहों की लिस्ट भी गिनाई है। उन्होंने लिखा कि डॉक्टर आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के किए गए पापों में ये शामिल हैं- उनको चुनाव में हरवाना, एक बार नहीं, दो बार। पंडित नेहरू का उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करना और अपने नुकसान को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाना। उन्हें भारत रत्न नहीं देना। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके पोर्ट्रेट को जगह नहीं देना। कांग्रेस जो चाहती है, कोशिश कर सकती है लेकिन वे इससे इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के सबसे भीषण नरसंहार उनकी ही सरकारों के दौर में हुआ था। वे वर्षों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों के सशक्तिकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

You can share this post!

अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान पर हंगामा, कांग्रेस ने संसद में किया प्रदर्शन, गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

संसद परिसर में धक्कामुक्की, भाजपा के दो सांसद घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

Leave Comments