इंदौर। भाजपा कार्यालय में इंदौर के नए नगर अध्यक्ष के लिए फिर से रायशुमारी शुरू हुई। रायशुमारी के लिए 84 नेताओं के नाम शामिल हैं। बुधवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में कई नेतओं ने अपनी तरफ से नाम प्रस्तुत किए। बताया जाता है कि अधिकांश नेताओं ने तीन-चार नाम दिए हैं।
सत्र बताते हैं कि नगर अध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व विधायक जीतू जिराती और आकाश विजयवर्गीय के साथ ही दीपक जैन टीनू सहित की नेताओं के नाम शामिल हैं। दूसरी तरफ गौरव रणदिवे भी फिर से यह पद पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई नेताओं की तरफ से उनका नाम भी दिया गया है। रायशुमारी में सांसद, मंत्री विधायक के अलावा पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्य मित्र भार्गव सहित आदि को शामिल किया गया है। इन नेताओं द्वारा दिए गए नामों को लिफाफे में बंद कर भोपाल भेजा जाएगा। नाम पर अंतिम मुहर भोपाल से ही लगेगी।
रणदिवे का दावा भी कमजोर नहीं
बताया जाता है कि रायशुमारी में शामिल कई नेता चाहते हैं कि गौरव रणदिवे को फिर से यह जिम्मेदारी दी जाए। इसका कारण उनके नेतृत्व में इंदौर में भाजपा का और मजबूत होना है। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया है, वहीं लोकसभा में भी सबसे ज्यादा वोटों से जीत हुई है। भाजपा ने सदस्यता अभियान में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसलिए रणदिवे का दावा भी मजबूत है।
Leave Comments