अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने कहा- हम देश से प्यार करते हैं, मोदी जी से नफरत नहीं
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, बीजेपी को यह कब समझ में आएगा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं बल्कि देश से मोहब्बत करती है
- Published On :
01-Oct-2024
(Updated On : 01-Oct-2024 11:27 am )
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने कहा- हम देश से प्यार करते हैं, मोदी जी से नफरत नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए गए बयान जब तक मोदी नहीं हटेंगे, तब तक मैं जिन्दा रहूंगा के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है.मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था,यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत है.अब गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है, बीजेपी को यह कब समझ में आएगा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं बल्कि देश से मोहब्बत करती है. इसलिए चाहती है कि यह देश मोदी जी की विचारधारा और मोदी जी से मुक्त हो.
पवन खेड़ा ने कहा वह प्रधानमंत्री के पद से हटें हम यह चाहते हैं और 67 प्रतिशत देश भी यही चाहता है. जिन्होंने उनको वोट नहीं दिया.
उन्होंने कहा है, वो अपने आप को समझते हैं कि वही सब कुछ हैं. उन्हीं से नफरत होगी और उन्हीं से मोहब्बत. नहीं हमें देश से मोहब्बत है, इसलिए चाहते हैं कि अब साइड में हटिए.
Previous article
आतिशी और केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मानहानि केस में निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक
Next article
सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में , राहुल गांधी ने की निंदा
Leave Comments