Home / Politics

इंडिया गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला हुए नाराज-कहा विपक्ष एकजुट नहीं, इसलिए इसे भंग कर दो

दिल्ली विधानसभा में इस गठबंधन के दल एक-दूसरे के खिलाफ संभाल रहे हैं मैदान

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन के अधिकांश दल कांग्रेस से पीछा छुड़ाते नजर आ रहे हैं। गठबंधन के अधिकांश दलों के बीच खींचतान जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं। बात सिर्फ यहीं तक खत्म नहीं होती, ये दोनों  पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन बना था। हालांकि गठबंधन के तुरंत बाद जदयू भाजपा के साथ चली गई। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में भी राज्य की कई पार्टियों ने कांग्रेस से दूरी बनाकर रखी। यही हाल विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी रहा।

उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस भी इसी गठबंधन में शामिल है। उमर ने 2024 के चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर स्पष्टता की कमी पर दुख जताया है। उमर ने कहा कि बदकिस्मती की बात है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है। नेतृत्व कौन करेगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा? इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि हम एकजुट रहेंगे या नहीं। उमर ने भविष्य को लेकर स्थिति साफ करने के लिए दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की मीटिंग बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक होनी चाहिए और स्थिति साफ करनी चाहिए। अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए, लेकिन अगर इसे विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रखना है तो हमें मिलकर काम करना चाहिए।

You can share this post!

वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी की पहली बैठक, सूटकेस में सदस्यों को दी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट

टीनू जैन का ‘व्यवहार’ और मंत्री विजयवर्गीय का ‘साथ’ काम आया, ग्रामीण क्षेत्र में तुलसी पहलवान ने ‘भिया’ को दी ‘पटखनी’

Leave Comments