Home / Politics

अब बदल जाएगा राहुल गांधी का पता, सुनहरी बाग रोड पर पांच नंबर बंगला में बनाएंगे नया ठिकाना

अभी अपनी मां सोनिया गांधी के बंगले में रहते हैं राहुल

राहुल गांधी को दिया जा रहा यह बंगला

नई दिल्ली। लोकसभा की आवास समिति ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके रहने के लिए 5-सुनहरी बाग रोड बंगले का प्रस्ताव दिया है। आवास समिति से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने भी इस सूचना की पुष्टि की है। सूत्रों ने ये भी बताया कि राहुल गांधी की सहमति मिलने पर यह उनका नया आशियाना होगा। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा भी शुक्रवार को इस बंगले को देखने गई तीं। ये बंगला टाइप 8 श्रेणी का है जो आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता यानी एलओपी का दर्जा केंद्रीय मंत्री जैसा होता है। ऐसे में अब उनके वर्तमान पद और रैंकिंग के हिसाब से उन्हें ये आवास ऑफर किया गया है। राहुल गांधी कई वर्षों तक 12 तुगलग लेन में रहे, लेकिन पिछले साल मानहानि के मामले में गुजरात की एक निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जब उनकी सदस्यता चली गई तो उन्होंने इस आवास खाली कर दिया था।

इसके बाद से वह अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर रह रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस बार रायबरेली से निर्वाचित हुए हैं और नेता प्रतिपक्ष का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।

 

You can share this post!

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचीं ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, पूछा हालचाल

नीति आयोग की बैठक से नाराज होकर निकलीं ममता बनर्जी, कहा- फिर कभी नहीं आऊंगी

Leave Comments