अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा; मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान पर बोले ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान पर कहा, अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा.
- Published On :
10-Nov-2024
(Updated On : 10-Nov-2024 11:10 am )
अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा; मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान पर बोले ओवैसी
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बयान पर कहा, अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा. औरंगाबाद क्षेत्र में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है. 324 किसानों ने आत्महत्या की है. ये सरकारी आंकड़े हैं.

लेकिन ये लोग जिहाद की बात कर रहे हैं. एक समुदाय से इतनी नफरत क्यों है? आपको ये देखना चाहिए कि आपकी सरकार ने मराठा लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया? आपको देना चाहिए था. ये उनकी एकदम सही मांग है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान धुले में एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया था.
Previous article
महाराष्ट्र में भाजपा सांसद राणे का विवादित बयान, कहा-बाला साहब ठाकरे होते तो उद्धव ठाकरे को गोली मार देते
Next article
कैबिनेट बैठकों से मंत्री विजयवर्गीय के गायब रहने पर उठ रहे सवाल, नागपुर के बहाने कहीं और तो नहीं साध रहे निशाना
Leave Comments