Home / Politics

नेकां कांग्रेस  गठबंधन; कांग्रेस ने अमित शाह के सवालों का दिया जवाब

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा हम अमित शाह जी से यह जानना चाहते हैं कि जब इन्होंने पीडीपी से समझौता किया था तो क्या पीडीपी का मेनिफेस्टो पढ़ा था.

नेकां कांग्रेस  गठबंधन; कांग्रेस ने अमित शाह के सवालों का दिया जवाब

 

 

जम्मू कश्मीर में नेकां और कांग्रेस गठबंधन पर अमित शाह ने सिलसिलेवार  कांग्रेस से कई सवाल किए थे.अमित शाह के सवालों को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा  हम अमित शाह जी से यह जानना चाहते हैं कि जब इन्होंने पीडीपी से समझौता किया था तो क्या पीडीपी का मेनिफेस्टो पढ़ा था.

पवन खेड़ा ने कहा है कि पीडीपी के मेनिफेस्टो में भारत और पाकिस्तान की करेंसी दोनों का जिक्र था. यह कहा गया था कि दोनों को लागू किया जाएगा. जिसमें सेल्फ रूल के बारे में लंबा चौड़ा दस्तावेज था. उसके बावजूद आपने उनसे समझौता करके सरकार बनाई थी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनाया था.

पवन खेड़ा ने अमित शाह को दी बादाम खाने की सलाह, पूछा- क्या बीजेपी ने गठबंधन  से पहले पीडीपी का घोषणा पत्र पढ़ा था?

उन्होंने कहा है कि उसमें लिखा गया था कि अटल जी की नीति पर चलते हुए हुर्रियत से भी बात करेंगे. क्यों लिखा बताइए? भाजपा के नेताओं को अनाप-शनाप बोलने की बीमारी लग गई है. गृह मंत्री के पद पर बैठे हैं और इस तरह की हल्की बातें कर रहे हैं.

You can share this post!

आरक्षण मुद्दा;  मायावती ने  साधा  भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना

बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.; प्रियंका गांधी 

Leave Comments