मुंबई। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा आज महाराष्ट्र पहुंची और आरक्षण के मुद्दे पर अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया। प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वे मंच से खड़े होकर कहें कि जातीय जनगणना कराएंगे। प्रियंका ने कहा कि जब तक यह नहीं पता कि किसकी कितनी आबादी है, आरक्षण कैसे दिया जाएगा।
प्रियंका ने शिरडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मेरा भाई आरक्षण के खिलाफ है। वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला और न्याय की मांग की। उसके लिए ये कहते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ है। वह जातीय जनगणना की मांग कर रहा है। भाजपा वाले झूठ बोलते हैं। प्रियंका ने कहा कि हम कैसे जानेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें नहीं पता कि किसकी कितनी आबादी है?
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अमेरिका में दिए एक बयान को लेकर राहुल गांधी पर लगातार हमला कर रहे हैं। दोनों नेताओं का कहना है कि राहुल गांदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। इधर, 15 नवंबर को झारखंड में कहा था कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग की इज्जत करता हूं और फिर उन्हें भूख भी मार देते हैं। जातिगत जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा था कि हम पता लगाएंगे कि इस देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं। कांग्रेस इस बात का पता लगाएगी कि देश का कितना धन किस वर्ग के हाथ में है और उसी दिन के बाद नई राजनीति शुरू हो जाएगी। कांग्रेस की सरकार जातिगत जनगणना करवाकर आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार भी तोड़कर दिखाएगी।
Leave Comments