Home / Politics

ममता के महाकुंभ पर दिए बयान पर मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार, कहा-वह गलत कह रही हैं, भाजपा ने हिंदू विरोधी बताया

ममता ने कहा था-144 साल बाद नहीं लग रहा महाकुंभ हर 12 साल पर लगता है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर लगातार बयान दिए हैं। उन्होंने कहा था कि महाकुंभ 144 साल बाद नहीं लग रहा है। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह जो कह रही हैं, वह गलत है। 70 करोड़ लोग यहां आए हैं और पवित्र डुबकी लगाई है। क्या यह गलत है? लोगों ने सनातन धर्म की शक्ति देखी है।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने मंगलवार को  कहा था कि 144 साल बाद महाकुंभ होने का दावा झूठा है। उन्होंने कहा 144 साल बाद अब यह महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है। ममता बर्नजी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है। अगर मैं गलत हूं, तो मुझे सुधारें। मेरे ज्ञान के अनुसार, पुण्य स्नान का संयोग हर साल आता है। हम गंगासागर मेला आयोजित करते हैं। इसलिए मुझे पवित्र स्नान के बारे में पता है। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह महाकुंभ का सम्मान करती हैं। इस दौरान उन्होंने 'मृत्यु कुंभ' शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि वह भव्य आयोजन की तैयारियों के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई योजना नहीं होगी तो लोग परेशान होते रहेंगे।

भाजपा ने ममता के बयान को हिंदू विरोधी बताया

भाजपा ने कहा कि उनका ये सलेक्टिव बयान उनकी हिंदू विरोधी राजनीतिक एजेंडा को एक्सपोज करती है। इसको लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारीने कहा कि उनकी ओर से बार-बार दिए गए भ्रामक बयान राजनीति से प्रेरित लगते हैं। उन्होंने कहा क सनातन धर्म के पवित्र आयोजनों को कमजोर करने और उनका अपमान करने की कोशिश है, जो उनकी तुष्टिकरण वाली राजनीति से भी प्रभावित है।

You can share this post!

शशि थरूर की 'सेल्फी डिप्लोमेसी' से सियासी हलचल, भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता पर नया मोड़!

क्या राज्यसभा से एंट्री की तैयारी में हैं केजरीवाल, लुधियाना उपचुनाव में अरोड़ा को उम्मीदवार बनाने के बाद अटकलें तेज

Leave Comments