कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बांग्लादेश के नागरिकों की घुसपैठ करा रही है। उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार का आरोप भी लगाया। ममता के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बॉर्डर की रक्षा नहीं करती है। बॉर्डर की रक्षा करना टीएमसी के हाथ में नहीं है। अगर कोई घुसपैठ के लिए टीएमसी पर आरोप लगाएगा तो उसे मैं बताऊंगी कि ये बीएसएफ की जिम्मेदारी है। ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को जांच करने और उन इलाकों की पहचान करने के ऑर्डर दिए जांएगे, जहां से बीएसएफ घुसपैठ करा रही है। पुलिस और केंद्र के पास इसकी सारी जानकारी है। मैं इस बारे में केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखूंगी। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में शांति को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि उनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन गुंडों को राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वे अपराध करते हैं और बॉर्डर पार कर वापस चले जाते हैं। यह सब बीएसएफ के कारण रहा है और इसके पीछे केंद्र जिम्मेदार है। बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई बंगाल में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करता है तो उसका विरोध किया जाएगा।
Leave Comments