Home / Politics

महाराष्ट्र में मान-मनौव्वल के खेल के बीच बुधवार दोपहर राज्यपाल से मिलेंगे महायुति के नेता, सरकार बनाने का पेश होगा दावा

शिंदे के डिप्टी सीएम बनने पर अभी भी संदेह, विभागों को लेकर भी खींचतान जारी

मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति में मान-मनौव्वल के खेल के बीच बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश होने जा रहा है। महायुति के नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात का समय मांगा है। दोपहर 3.30 बजे महायुति के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

भाजपा के सूत्र बताते हैं कि दोपहर 1.30 बजे तक भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव होने की संभावना है। विधायक दल के नेता के चुनाव से पहले सुबह 10 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होगी। भाजपा के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी मंगलवार शाम मुंबई पहुंच चुके हैं। सीएम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह तो कल की बैठक के बाद पता चलेगा।

बीमार शिंदे से फडणवीस की मुलाकात

कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे बीमार हैं और इन दिनों थाणे स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा बंगले पर उनसे मुलाकात की। इस पर क्या चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मुलाकात के बाद फडणवीस का कोई बयान नहीं आया है।

सरकार बनने में देरी को लेकर कई चर्चाएं

महाराष्ट्र में जब से यह तय हुआ है कि भाजपा अपना सीएम बनाएगी, तब से सरकार गठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हैं। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात के बाद शिंदे का अचानक सतारा चला जाना, कई शंकाओं को बल दे रहा था। अभी भी यह तय नहीं है कि शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं। उधर, अजित पवार भी मंत्रिमंडल में विभागों और मंत्रियों की संख्या को लेकर खींचतान कर रहे हैं। अब देखना यह है कि भाजपा किस तरह दोनों सहयोगी दलों को साध पाती है।

 

You can share this post!

संसद के शीतकालीन सत्र में संभल पर गरमाहट, अखिलेश यादव और गिरिराज सिंह भिड़े, जमकर हुई तकरार

असम में बीफ पर बैन, कैबिनेट ने लिया फैसला, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगा

Leave Comments