Home / Politics

लेटर पॉलिटिक्स; खड़गे नड्डा के बाद अब जयराम का ट्वीट 

मणिपुर हिंसा पर चल रही लेटर पॉलिटिक्स में अब ट्वीट भी आ गया है 

लेटर पॉलिटिक्स; खड़गे नड्डा के बाद अब जयराम का ट्वीट 

 

मणिपुर हिंसा पर चल रही लेटर पॉलिटिक्स में अब ट्वीट भी आ गया है  कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मणिपुर हिंसा पर राष्ट्रपति को लेटर  लिखा इस पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने खड़गे को लेटर लिखा इस लेटर बाजी के बीच अब ट्वीट भी आ गया है दरअसल  जेपी नड्डा के मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर  लेटर  शेयर कर सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं.

 

 

जयराम रमेश ने जेपी नड्डा के पत्र को झूठा बताया  उन्होंने कहा कि यह पत्र उनकी भटकने,बदनाम करने  इनकार  और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने  के तरीके  के अनुरूप है

You can share this post!

मणिपुर हिंसा पर लेटर पॉलिटिक्स ;खड़गे के बाद अब नड्डा का लेटर 

अपने पहले ही चुनाव में प्रियंका ने तोड़ा भाई राहुल का रिकॉर्ड, वायनाड से चार लाख वोटों से दर्ज की जीत

Leave Comments