Home / Politics

होली पर लालू यादव के पोस्ट से बिहार में सियासत गर्म, लिखा- हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत

भाजपा और जदयू के कड़वे होते रिश्तों के बीच इस पोस्ट ने मचाई हलचल

पटना। बिहार में भाजपा और जदयू के संबंधों की चर्चा के बीच होली के दिन लालू प्रसाद यादव के एक पोस्ट ने सियासयत में और गर्माहट ला दी है। लालू यादव ने होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत। बिहार की राजनीति में इसे नीतीश कुमार को राज में आने का आमंत्रण माना जा रहा है।

राजनीतिक जानकार लालू के इस पोस्ट से जदयू और भाजपा के बीच बढ़ती दूरियां और तेजस्वी यादव के हालिया बयान को जोड़कर देख रहे हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लिखा-हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत. प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!  राजनीति के जानकारों ने लालू यादव के तीन लाइन के इस पोस्ट में सियासत के नजरिये से बड़ी बात ढूंढ ली है और इसे सीधे सीएम नीतीश कुमार को दोबारा ऑफर दिए जाने से जोड़ दिया। इस पोस्ट को तेजस्वी यादव की उस बात से भी जोड़ा जा रहा है , जब 12 मार्च को विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच बजट सत्र के दौरान तीखी बहस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया था। लालू यादव से तुलना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

भाजपा से दूरियां किसी से छुपी नहीं

कई मौकों पर जदयू और भाजपा की दूरियां सामने आ चुकी है। विभिन्न मुद्दों पर दोनों दलों के विचार मेल नहीं खाते। औरंगजेब, हिंदू राष्ट्र, बाबा बागेश्वर, होली और जुमे की नमाज जैसे मुद्दों पर भाजपा नेताओं के बयानों से जदयू परेशान हुई है। इससे उसकी सेक्युलर छवि पर असर पड़ने का खतरा है। लालू यादव मौके की नजाकत को समझते हैं, इसलिए पहले भी ऑफर दे चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति क्या करवट लेती है।

 

You can share this post!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आम आदमी पार्टी पर वार, कहा-गिरगिट और रंग बदलने वालों की टोली है आप

Leave Comments