Home / Politics

हरियाणा के जुलाना में होगा रोचक दंगल, कांग्रेस के पहलवान विनेश के आगे आप ने लेडिज खली को अखाड़े में उतारा

आप ने ढूंढा जुलाना क्षेत्र का ही उम्मीदवार, भाजपा से कैप्टन संभाल रहे मैदान

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीनों दलों ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट को उतारकर इस सीट को पहले ही रोचक बना दिया था। अब आप ने विनेश के आगे डब्ल्यूडब्लूई रेसलर रहीं कविता दलाल को अखाड़े में उतार दिया है। 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली वाली कविता जुलाना के ही मालवी गांव की रहने वालीं हैं। उन्हें लेडी खली के नाम से बुलाते हैं।

उल्लेखनीय है कि ओलंपिक में पदक से वंचित विनेश फोगाट हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासत में जमकर बवाल मचा। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने उनपर निशाना साधा। कांग्रेस उन्हें जलाना से उतारकर भाजपा के खिलाफ बन रहे माहौल को भुनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने जहां विनेश के विरोध में कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है, वहीं जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा पर ही फिर से भरोसा जताया है।  कविता के आने के बाद इस सीट पर अब मुकाबला और रोचक हो गया है।

एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं कविता

आप उम्मीदवार कविता दलाल रेस्लिंग में जाना माना नाम है। 2016 के एशियन गेम्स में वेट लिफ्टिंग में वे गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट से जुड़ गई थीं। सलवार-कुर्ती पहनकर उन्होंने फाइट की और वे बेहद चर्चित हो गईं।

 

You can share this post!

राहुल की हर विदेश यात्रा पर क्यों मचता है बवाल, इस बार तो भारत विरोधी सांसद से भी कर ली मुलाकात-हरीश फतेहचंदानी

अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत विरोधी सांसद से मुलाकात की;बीजेपी

Leave Comments