Home / Politics

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज-मणिपुर न एक है, न सेफ है

खड़गे ने कहा-ऐसा लग रहा कि जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है भाजपा

नई दिल्ली। मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। खड़गे ने कहा कि न मणिपुर एक है और न सेफ है। ऐसा लगता है कि भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर में लापता हुए छह में से तीन लोगों के शव नदी के पास बरामद होने के बाद यहां एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है।  इसके बाद  प्रदर्शनकारियों ने राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमले किए। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा- आपकी डबल इंजन सरकार में तो मणिपुर एक है, ही मणिपुर सुरक्षित है। मई 2023 से राज्य अकल्पनीय दर्द, विभाजन और बढ़ती हिंसा से गुजर रहा है। इससे यहां के लोगों का भविष्य नष्ट हो गया। ऐसा लगता है कि भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि वो अपनी घृणित विभाजनकारी राजनीति करते हैं।  खड़गे ने कहा कि 7 नवंबर से अब तक कम से कम 17 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा आग सीमावर्ती पूर्वोत्तर राज्यों तक फैल रही है। भले ही आप भविष्य में मणिपुर जाएं, लेकिन राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। यहां के लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया।

You can share this post!

भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ की शिकायत, चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और संघ को बता दिया जहरीला सांप, भाजपा ने किया पलटवार

Leave Comments